You don't know anything... MS Dhoni's wife Sakshi Dhoni gave him cricket knowledge
नई दिल्ली: न केवल भारतीय बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गज एमएस धोनी को खेल का सबसे खतरनाक रणनीतिकार मानते हैं। क्रिकेट को लेकर उनकी समझ का हर कोई लोहा मानता है। शायद ही कोई हो, जो उनके फैसलों पर सवाल उठाए। लेकिन कहते हैं न कि 'घर की मुर्गी दाल बराबर' कुछ ऐसा ही हुआ अपने माही भैया के साथ। टीवी पर चल रहे एक मैच के दौरान एक फैसले को लेकर उनकी वाइफ साक्षी ने उन्हें क्रिकेट का ज्ञान दे डाला। अब धोनी ने इस बारे में एक इवेंट के दौरान खुलासा किया है।
एमएस धोनी ने उस फनी मोमेंट को शेयर करते हुए कहा- मैं और साक्षी क्रिकेट पर शायद ही कभी बात करते हैं। हम साथ में टीवी देख रहे थे, जिस पर वनडे मैच लाइव चल रहा था। साक्षी, जो आमतौर पर क्रिकेट में रूचि नहीं रखती, मौजूद थी। बल्लेबाज आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहता है, लेकिन चूक जाता है। वाइड बॉल पर स्टंपिंग की अपील होती है और अंपायर उसे आउट दे देता है। मेरी वाइफ को शुरू में लगता है कि बल्लेबाज आउट नहीं है।